Advertisement
खुदरा नोट के अभाव में कांडी में सन्नाटा
कांडी : अचानक 500 व हजार रुपये के नोट बंद होने से लोगों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है़ पैसे रहने के बावजूद यहां आज दिन भर होटल में खाना खाने, दुकानों में सामान लेने अथवा वाहनों में सफर करने के लिए लोगों को परेशानी हो गयी़ दुकानदार ग्राहकों को उतना ही सामान […]
कांडी : अचानक 500 व हजार रुपये के नोट बंद होने से लोगों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है़ पैसे रहने के बावजूद यहां आज दिन भर होटल में खाना खाने, दुकानों में सामान लेने अथवा वाहनों में सफर करने के लिए लोगों को परेशानी हो गयी़ दुकानदार ग्राहकों को उतना ही सामान देने के लिए तैयार हुए, जितना उनके पास खुदरा पैसा था़ इसके कारण दिनभर दुकानदारी भी काफी प्रभावित हुई.
कांडी पेट्रोल पंप पर 500 से कम के तेल लेने पर खुदरा पैसा देना पड़ रहा था़ जो ऐसा नहीं कर पाये, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा़ कांडी बाजार के किराना व्यवसायी रामनाथ साव, सुंदर साव, दवा विक्रेता रत्नेश कुमार, विश्वनाथ साव, होटल मालिक बाबूलाल प्रसाद, गोपाल प्रसाद आदि ने कहा कि आज उनका धंधा बुरी तरह प्रभावित रहा़
पूरे कांडी बाजार में उदासी छायी हुयी है़ इसमें करीब यहां 10 लाख रुपये के कारोबार प्रभावित हुए. इधर गांव के व्यापारी प्रभुदयाल साव, विजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, संजीत गुप्ता आदि ने कहा कि खुला पैसा रहने तक काम चला़ अब जब खुला पैसे समाप्त हो गये, उन्होंने दिन भर बैठ कर बिताया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement