Advertisement
तीन सूत्री मांगों को लेकर भासपा ने धरना दिया
गढ़वा : बड़कागांव, गोला व खूंटी में हुई गोलीबारी की सीबीआइ जांच सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर भारतीय समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को गढ़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना की अध्यक्षता भासपा के केंद्रीय अध्यक्ष याकूब इकबाल ने की़ बैठक को संबोधित करते करते हुए श्री इकबाल ने कहा कि तीनों स्थानों […]
गढ़वा : बड़कागांव, गोला व खूंटी में हुई गोलीबारी की सीबीआइ जांच सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर भारतीय समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को गढ़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना की अध्यक्षता भासपा के केंद्रीय अध्यक्ष याकूब इकबाल ने की़ बैठक को संबोधित करते करते हुए श्री इकबाल ने कहा कि तीनों स्थानों पर हुए गोलीकांड की उनका दल निंदा करता है़ इस मामले की सीबीआइ जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
साथ ही मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. उन्होंने सरकारी भूमि की अवैध जमाबंदी की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की़ उन्होंने कहा कि जिले के सभी अंचलों में जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र 10 दिन के अंदर निर्गत करने की व्यवस्था की जाये़
ऐसा नहीं होने पर विद्यार्थी व नौकरी में जानेवाले युवकों को काफी परेशानी हो रही है़ धरना को केंद्रीय कोषाध्यक्ष आरपी चौबे, शंभु राम, अनिल विश्वकर्मा, सपना भारती ने भी संबोधित किया़ इस मौके पर सद्दाम हुसैन, गौतम ऋषि, चंदन चंद्रवंशी, कुंदन राम, मुर्तजा अली, सुरेश विश्वकर्मा, नागेंद्र विश्वकर्मा, विरेंद्र कुमार अन्य लोग उपस्थित थे़ धरना के बाद राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांगपत्र प्रेषित किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement