गढ़वा : गढ़वा शहर में एक पागल कुत्ता ने दिन भर घुम-घुमकर करीब दो दर्जन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है़ भुक्तभोगियों के अनुसार एक पागल कुत्ता ने दीपुंआ मुहल्ला से लेकर सोनपुरवा रेलवे स्टेशन के बीच कइयों को काट दिया़ इसी क्रम में सोनपुरवा निवासी सूरज सिंह को काटने के बाद उसने कुत्ते को मार दिया़ इसके बाद लोगों में इस पागल कुत्ते का खौफ समाप्त हुआ़
इसके पूर्व पूरा शहर इस पागल कुत्ते के आतंक से परेशान रहा़ इस दौरान उसने सूरज सिंह, रंजीत राम, अमरेंद्र सिंह, रामस्वारथ, द्वारिका चौधरी, जयगोविंद कुमार, गीता कुमारी, रामप्रवेश राम, सुदामा राम, पीएन कुमार, शुभम कुमार, अमित कुमार, दयानंद ठाकुर, प्रमोद चौधरी बिगू चौधरी, कृष्णा राम, बली राम, शिव कुमार चौधरी, विरेंद्र तिवारी, गनौरी प्रसाद, द्वारिका प्रजापपि, विजय पासवान, आरजू प्रवीण, विवेक कुमार, देवमुनि देवी को काट कर जख्मी कर दिया था़ सभी का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में किया गया़