रमकंडा : आदर्श युवा क्लब के तत्वावधान में प्रखंड के तेतरडीह गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच बेस्ट बरवा व सरइडीह के बीच खेला गया.
इसमें बेस्ट बरवा की टीम ने सरइडीह को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उप विजेता टीम को पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कप देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य गायत्री गुप्ता व मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर गायत्री गुप्ता ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल को खेल की तरह ही खेलना चाहिए. मुखिया अनिता देवी ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे निखारने की जरूरत है.
इस दौरान उन्होंने बरवा की टीम की तारीफ की. इस मौके पर जिप प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि विनोद प्रसाद, उप मुखिया मुस्ताक मंसूरी, रेफरी जेम्स बाड़ा, इंद्रदेव सिंह, सरोज देवी, बलराम ठाकुर, झबन मांझी, राजदेव सिंह, श्रवण सिंह, दिनेश ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे़