7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक तय करेंगे शिक्षा की दशा व दिशा

गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी़ इस अवसर पर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा के साथ विभिन्न प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान […]

गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी़ इस अवसर पर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा के साथ विभिन्न प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित भी किया़

शिक्षकों की महिमा का बखान संभव नहीं : डीइओ : ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने राधाकृष्णनजी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जला कर किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों की महिमा का बखान करना संभव नहीं है. यह सूर्य को दीपक दिखाने के समान है.

शिक्षा की दशा-दिशा शिक्षकों पर निर्भर करती है़ उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों की स्थिति से सभी लोग वाकिफ हैं. यही कारण है कि आर्थिक विपन्नता होने के बावजूद अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में नाम लिखवाना चाहते हैं. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूनाइटेड बैंक के प्रबंधक प्रशांत तिवारी ने कहा कि राधाकृष्णन ने शिक्षक के महत्व को बताया है़ शिक्षक ही हमारा चरित्र का निर्माण करते हैं.
इस मौके पर आइडीबीआई के प्रबंधक अमित आनंद ने कहा कि शिक्षक का महत्व बहुत बड़ा है़ उन्होंने बच्चों को हमेशा शिक्षकों का सम्मान करने की सलाह दी़ विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने कहा कि कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया़ इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर प्राचार्य बीके ठाकुर, शिक्षक एसएन उपाध्याय, विनय दूबे, संतोष प्रसाद, उदय प्रकाश, मनोज कुमार, विजय पाठक, जितेंद्र कुमार शर्मा सहित शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे़
ब्राइट फ्यूचर में भी शिक्षक दिवस मना : ब्राइट फ्यूचर स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य ने राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया़ इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़ कर गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति कर लेागों को प्रभावित किया़ इस मौके पर खुशी, मुस्कान एवं साथी ने मां की ममता…, सनी एवं आशिया ने तुझे जाना है कहां…, जनाशिन ने हमसे बढ़कर कौन… गीत गाकर सबको प्रभावित किया़ जबकि रिमझिम, सोनाली, सानिया, संजू, अंजू, सिमरन, आशिया, सोफी, सगुनी आदि ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये़ इस दौरान निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि छात्र कोरे कागज की तरह हैं.
उस पर शिक्षक की विभिन्न रंग उकेरते हैं. विद्यालय की प्राचार्या सुनीता विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षक ही देश के भविष्य गढ़ते हैं. इस अवसर पर शिक्षक मधुबाला पाठक, सुनिता पटेल, अजीत विश्वकर्मा, रश्मि सिंह, दीपक कुमार, राजीव विश्वास, पिंटू चंद्रवंशी, ईरशाद आलम, इरफान अली आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन वारिश एवं नृत्यानंद ने किया़
शिक्षक पर बड़ा दायित्व : सतीश मिश्र सीपी मेमोरियल आवासीय उवि में शिक्षक दिवस समारोह का उदघाटन अधिवक्ता सतीश कुमार मिश्र व निदेशक अमरेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश कुमार मिश्र ने कहा कि बदलते समय में शिक्षक का मान-सम्मान प्रभावित हुआ है़ लेकिन शिक्षक को सम्मान देकर ही उनसे शिक्षा ली जा सकती है़ इस समय शिक्षकों के कंधों पर बहुत बड़ा दायित्व है़ निदेशक अमरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि विद्यार्थी परिश्रम करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. प्राचार्य संतोष द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो़ छात्रावास अधीक्षक नीतू पाठक ने कहा कि शिक्षक देश के सर्वांगीण विकास में मुख्य भूमिका निभाते हैं. इस अवसर पर शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय, रूपेश मेहता, दिलीप चौधरी, आनंद चौबे, दीपक पाठक, अभिषेक पाठक, अजीत कुमार, स्वाति प्रिया, ज्योति कुमारी, संध्या कुमारी, श्वेता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.
शिक्षक दिवस मनाया गया: राजकीयकृत रामासाहू उवि गढ़वा में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोवर्धन राम ने राधाकृष्णनजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की़
इस अवसर पर उन्होंने राधाकृष्णन की जीवनी से प्रेरणा लेनेकी आवश्यकता बतायी़ उन्होंने शिक्षक से भारत के द्वितीय राष्ट्रपति बनने के संबंध में विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी़
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा : शहर के संघत मुहल्ला में संचालित मॉडल इन्फैंट स्कूल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राधाकृषण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विद्यालय के प्राचार्य शशिशेखर गुप्ता व शिक्षक आरएन चोबै ने किया़
इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये़ इस अवसर पर सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों ने उपहार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर रामानंद चौबे, संजय ठाकुर, राजा परीक्षित दुबे, अमन, मंजू कुमारी, रीता सोनी, ज्योति गुप्ता, रजनीश, रक्षा, निखत प्रवीण, ऐनाम खान, नवीन गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे़
एआरडी में मना शिक्षक दिवस : एआरडी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया़ इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़ इसकी शुरुआत विद्यालय के निदेशक पीके दुबे व प्राचार्य अनिमा पांडेय ने संयुक्त रूप से डॉ राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया़
इस मौके पर निदेशक श्री दुबे ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताये रास्ते पर चल कर ही हम उन्हें सच्चे रूप में याद कर सकते हैं. प्राचार्य अनिमा पांडेय ने कहा कि शिक्षक सिर्फ बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्पित हों. इस मौके पर शिक्षिका ब्यूटी कुमारी, धनंजय कुमार, श्रेया कुमारी अन्य लोग उपस्थित थे़
शिक्षक अपने कर्तव्य को समझें : शहर के सोनपुरवा में संचालित इंडियन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के निदेशक चंदन कुमार गौड़ ने डॉ राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया़ इसके बाद विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इस मौके पर निदेशक चंदन गौड़ ने कहा कि आज का दिन शिक्षकों के सम्मान का दिन है़ शिक्षक अपने कर्तव्य को समझते हुए कार्य करें, ताकि बच्चों का बेहतर भविष्य बनाया जा सके़ प्रधानाध्यापिका अंजू मिश्रा ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम व पवित्र हिस्सा है, जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण हमारे इतिहास में दर्ज हैं.
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के छात्र गीत, नृत्य, नाटक, भाषण प्रस्तुत किया. इस मौके पर शिक्षक रवींद्र विश्वकर्मा, शमशाद खान, सौरभ कुमार, चांदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, शाहिना खातून, रश्मि कुमारी अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें