गढ़वा : शहर के सहिजना रोड सब्जी बाजार में पिछले एक सप्ताह से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है़ लेकिन इस ओर नगर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है़, जबकि नगर परिषद का कार्यालय के पास से ही यह पानी गुजर रही है़ प्रतिदिन नगर परिषद के पदाधिकारी उसी पानी को पार कर कार्यालय पहुंच रहे हैं.
इधर सब्जी दुकान लगाने व खरीदवालों को भी नाली का पानी में होकर ही गुजरना पड़ रहा है़ आसपास के दुकानदारों में इसको लेकर आक्रोश देखा जा रहा है़
उन लोगों का कहना है कि नगर परिषद के सभी पदाधिकारी व कर्मी प्रतिदिन यहां से गुजर रहे हैं, लेकिन कभी इसके समाधान के बारे में उन लोगों ने नहीं सोचा़ रास्ते से आते-जाते राहगीर को भी हमेशा यह डर सताता है कि कब कौन मोटरसाइकिल वाला उस रास्ते से गुजर कर नाली के पानी का छींटा उन पर पड़ा दे़ यह पानी एक होटल से निकलकर ज्योतिश्री सिनेमा हॉल तक चारों ओर रास्ते पर फैला है़