Advertisement
पूंजीपतियों के पक्ष में काम रहा है केंद्र
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अखिल भारतीय किसान सभा ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गढ़वा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अखिल भारतीय किसान सभा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा गया़ समाहरणालय पर प्रदर्शन के पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता […]
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अखिल भारतीय किसान सभा ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया
गढ़वा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अखिल भारतीय किसान सभा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा गया़ समाहरणालय पर प्रदर्शन के पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष देवीदयाल मेहता ने की़
इस मौके पर अपने संबोधन में भाकपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास मजदूर व किसान विरोधी हैं. पूंजीपति घरानों के पक्ष में नीति बनायी जा रही है़ किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है़
दो सितंबर को देशभर में केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों द्वारा आम हड़ताल का आयोजन किया गया है़, जिसका समर्थन भाकपा ने की है़ यूनियन के लोगों के साथ पार्टी के लोग भी सड़कों पर उतरेंगे़ उपायुक्त को दिये आवेदन में 15 सितंबर तक सात सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग करते हुये ऐसा नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाहरणालय पर किया जायेगा़ मांग पत्र में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से टूटे हुए आहर, पोखर, तालाब, सड़क, मकान आदि का निर्माण कराने, सभी परिवारों को राशन कार्ड देने, विधवा, विकलांग व वृद्धों को 3000 रुपये का पेंशन देने, पंचायत को इकाई मानकर वहीं से पेंशन व राशन कार्ड के मामले निपटाने, जिन गांवों या अंचलों में भूमि का रिकॉर्ड गायब है, वहां कैंप लगा कर रजिस्टर तैयार करने, स्थानीय नीति में संशोधन कर सभी लोगों को रोजगार देने, सीएनटी एक्ट से छेड़छाड़ नहीं करने आदि की मांग शामिल है़
इस अवसर पर एटक नेता गणेश सिंह, नवरंगी पाल, पूर्व सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला, सचिव राजकुमार महतो, राजकुमार राम, इशहाक अंसारी, खलील अंसारी, सुरेश प्रजापति, श्रीराम, रमन भुइयां, रामनाथ उरांव, मूर्ति कुंवर, पिंटू देवी, गुलाब बियार, जगमोहन उरांव अन्य लोग उपस्थित थे़ संचालक राजकुमार राम ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement