Advertisement
बारिश से कई घर गिरे, सड़कें कटीं
डंडई : लगातार हो रही बारिश से डंडई प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया है़ वहीं प्रखंड के कई सड़क बारिश में बह जाने से प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है़ बारिश के कारण डंडई श्मशान घाट से रारो गांव जानेवाली सड़क, बौलिया-बैरियादामर के बीच का […]
डंडई : लगातार हो रही बारिश से डंडई प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया है़ वहीं प्रखंड के कई सड़क बारिश में बह जाने से प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है़ बारिश के कारण डंडई श्मशान घाट से रारो गांव जानेवाली सड़क, बौलिया-बैरियादामर के बीच का पुल, रारो के पथलाही से झेलंगी जानेवाली चुनूखारा नाला का डायवर्सन बह गया है़
वहीं बारिश से झोतर गांव के जुमराती अंसारी, गुलजार अंसारी, युनूस अंसारी, रामबचन चौधरी, मोहराज चौधरी, शनिचर भुइयां, श्याम सुंदर कोरवा व जसमति कुंवर का घर गिर गया है़ घर गिरने के बाद उपरोक्त लोगों के परिवार पड़ोसी के यहां शरण लिए हुए हैं. वहीं कुछ लोग सरकारी विद्यालय व भवन में शरण लिए हुए हैं. प्रखंड के एकड़ी टोला बांध टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है़
डंडई गांव के लखन साव का खपरैल मकान का चहारदीवारी, हरिहर प्रजापति का घर, अक्षयलाल विश्वकर्मा का घर तथा किसान हाई स्कूल का पुराना खपरैल भवन बारिश में ध्वस्त हो गया है़ वहीं रारो गांव के भोला दामर टोला निवासी अशर्फी राम तथा नारायण बियार का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है़ फूलवारी गांव निवासी संजय राम का घर भी बारिश में गिर गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement