Advertisement
पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी
पर्यावरण परिवार ने पौधरोपण किया गढ़वा : पर्यावरण परिवार के बैनर तले गुरुवार को पौधरोपण अभियान के तहत दूसरे चरण में गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में 10 फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. विदित हो कि इसके पूर्व संस्था ने एक अगस्त को राजकीय बालिका उवि के परिसर में विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे […]
पर्यावरण परिवार ने पौधरोपण किया
गढ़वा : पर्यावरण परिवार के बैनर तले गुरुवार को पौधरोपण अभियान के तहत दूसरे चरण में गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में 10 फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. विदित हो कि इसके पूर्व संस्था ने एक अगस्त को राजकीय बालिका उवि के परिसर में विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे लगाये गये हैं.
गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एमपी सिंह ने एक आम का पौधा लगा कर किया. इस दौरान डॉ सिंह ने पर्यावरण परिवार द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण व जलस्तर बढ़ाने से संबंधित कार्यक्रमों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह संस्था बहुत अच्छा विषय पर कार्य कर रही है. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ पतंजलि केसरी ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.
सचिव नितिन तिवारी ने कहा कि उनकी संस्था पौधा लगाने के साथ उसके संरक्षण करने का भी कार्य करेगा. संयोजक कृत्यानंद श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण परिवार का यह अभियान और विस्तारित किया जायेगा. इस मौके पर डॉ कुलदेव चौधरी, श्रीराम धरदुबे, कांग्रेसी नेता मारुतनंदन दुबे, फंटूस कुमार, धर्मेंद्र यादव, गुड्डू सिंह, मनोज पाठक, संतोष गुप्ता, रितेश गुप्ता, आलोक कश्यप, शेखर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement