7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान छू रहे हैं सब्जियों के भाव महंगाई

यूपी, छत्तीसगढ़ भेज दी जाती हैं लोकल सब्जियां गढ़वा : गढ़वा शहर में इस समय सब्जी का भाव आसमान छू रहा है़ इसके कारण लोगों की थाली से सब्जी हट गयी है़ यद्यपि हर बरसात के बाद गढ़वा शहर में अमूमन सब्जी की किल्लत हो जाती है़ बाजार में जो सब्जी उपलब्ध रहते हैं, उनमें […]

यूपी, छत्तीसगढ़ भेज दी जाती हैं लोकल सब्जियां
गढ़वा : गढ़वा शहर में इस समय सब्जी का भाव आसमान छू रहा है़ इसके कारण लोगों की थाली से सब्जी हट गयी है़ यद्यपि हर बरसात के बाद गढ़वा शहर में अमूमन सब्जी की किल्लत हो जाती है़
बाजार में जो सब्जी उपलब्ध रहते हैं, उनमें से अधिकांश बाहर से मंगायी गयी सब्जियां रहती हैं, जिसके कारण इसके दाम अत्यधिक हो जाते हैं. लेकिन इस वर्ष कुछ ज्यादा ही सब्जी के भाव हो गये हैं, जिसके कारण मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों के भोजन से सब्जी हट गयी है़ लोग बिना सब्जी के ही काम चला रहे हैं. लेकिन सप्ताह में एकाध बार सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गढ़वा शहर के आसपास के गांवों में बड़े पैमाने पर सब्जी की उपज होती है़
शहर से सटे टंडवा, नारायणपुर, तेनार, जाटा, जुटी, ढोटी, बिकताम, बसरिया जैसे गांव सब्जी के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा मझिआंव व कांडी इलाके में भी सब्जी का उत्पादन कई गांवों में बड़े पैमाने पर होता है़ यहां की सब्जी गढ़वा बाजार से लेकर उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के शहरों में भी भेजी जाती है़ तब सब्जियों के भाव सामान्य रहते हैं. लेकिन जुलाई माह शुरू होते ही खेतों में पानी आ जाने से यहां की सब्जी नष्ट हो जाती है़
उन खेतों में किसान भदई अथवा खरीफ की बोआई करते हैं. गौरतलब है कि लौकी जहां एक माह पूर्व तक आठ रुपये किलो बिकती थी, वह सीधे ढाई गुणा बढ़ कर 20 रुपये प्रति किलो हो गयी है़
इसी तरह 10 रुपये किलो बिकनेवाली भिंडी तीन गुणा 30 रुपये किलो, आलू 10 रुपये किलो से बढ़ कर 25 रुपया हो गया है. वहीं गोभी, टमाटर के अलावा बैगन, करैला जैसे सब्जियों के भाव इतने अधिक हो गये हैं कि वह आम लोगों के पहुंच से दूर हो गये हैं.
आलू-प्याज से चल रहा है काम
मध्यम वर्ग परिवार से जुड़े मेन रोड निवासी बिहारी कश्यप, सुखबाना निवासी राजू प्रसाद केसरी, फरहटिया निवासी रामजी चौधरी, गढ़वा निवासी रामसेवक प्रसाद आदि से प्रतिक्रिया लिये जाने पर उन्होंने कहा कि इस समय राहत की बात है कि प्याज के दाम अभी तक यथावत है. प्याज 15 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. वे प्याज और आलू से इस समय काम चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें