Advertisement
आदिवासियों को खतियानी भूमि पर अधिकार दिलाये प्रशासन : भाकपा
नगरऊंटारी (गढ़वा) : आदिवासियों की खतियानी भूमि पर अधिकार दिलाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना कार्यक्रम आयोजित किया़ बीडीअो की अनुपस्थिति में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान को मांग पत्र सौंपा़ धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : आदिवासियों की खतियानी भूमि पर अधिकार दिलाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना कार्यक्रम आयोजित किया़
बीडीअो की अनुपस्थिति में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान को मांग पत्र सौंपा़ धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगरऊंटारी के नगर पंचायत की 35000 जनता विगत दो वर्ष से नगर पंचायत का चुनाव नहीं होने के कारण विकास से वंचित है़
आहर पोखर का गहरीकरण कराने के बजाय मौत का कुआं डोभा खोदा जा रहा है़ जॉब कार्डधारी मजदूरों के बजाय डोभा की खुदाई मशीन से करायी जा रही है. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार घोषणाओं की सरकार है़ इस सरकार से गरीब मजदूर किसान का भला होनेवाला नहीं है़ आम लोगों को न्याय मिलनेवाला नहीं है़ इस वर्ष जंगीपुर से आदिवासी अपनी खतियानी भूमि पर जोत कोड़ कर फसल लगायेंगे़
धरना को गणेश सिंह, रामेश्वर प्रसाद अकेला, जिला सचिव राजकुमार राम देवीदयाल मेहता, रामनाथ उरांव, रामविजय सिंह, मोती राम, रूखिया देवी, पिंटू देवी सहित अन्य ने संबोधित किया़ मांग पत्र में सभी परिवारों को राशन कार्ड दिलाने, किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने, पंडरवा डैम, बम्बा डैम, बमशीखांड़ डैम का गहरीकरण व नहरों की सफाई कराने, चेचरिया में नकटी नदी व सलसलादी में कसेया नदी पर चेक डैम बनवाने आईटीआई महदेइया एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र कुंबाखुर्द को चालू कराने जंगीपुर के आदिवासियों को खतियानी भूमि पर कब्जा दिलाने, नगर पंचायत चुनाव शीध्र कराने, सुखाड़ क्षेत्र का मुआवजा दिलाने, सहित अन्य मांगे शामिल हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता अचंल सचिव श्री राम ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement