Advertisement
मांगों को लेकर भासपा का धरना
गढ़वा में बाइपास निर्माण, पाइप जलापूर्ति लाइन चालू करने व गढ़वा को हटिया ग्रिड से जोड़ने की मांग गढ़वा : भारतीय समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को गढ़वा समाहरणालय पर तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. धरना के पश्चात पार्टी ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया. इसमें गढ़वा शहर के लिए बाइपास का निर्माण करने, गढ़वा […]
गढ़वा में बाइपास निर्माण, पाइप जलापूर्ति लाइन चालू करने व गढ़वा को हटिया ग्रिड से जोड़ने की मांग
गढ़वा : भारतीय समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को गढ़वा समाहरणालय पर तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. धरना के पश्चात पार्टी ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया. इसमें गढ़वा शहर के लिए बाइपास का निर्माण करने, गढ़वा शहरी जलापूर्ति योजना के माध्यम से गढ़वा शहर को पेयजल उपलब्ध कराने व गढ़वा जिला को हटिया ग्रिड से जोड़ कर विद्युत आपूर्ति करने की मांग शामिल है.
इस अवसर पर धरना सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष याकूब इकबाल ने कहा कि गढ़वा को जिला बने 25 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक यहां की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया गया. जिला प्रशासन व राज्य सरकार ने इस दिशा में उचित पहल नहीं की तो पार्टी आगे इस मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. इस मौके पर केंद्रीय महासचिव अरुण पांडेय ने कहा कि मनुष्य के जीवन में बिजली, पानी व सड़क अनिवार्य आवश्यकता है. लेकिन सरकार गढ़वा जिले में इसे पूरा करने में असफल साबित हुई है. उन्होंने इस सभी विषयों पर सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की.
केंद्रीय कोषाध्यक्ष किशोर कुमार अंबष्ट ने कहा कि बुनियादी सुविधा सरकार से लेना हमारा अधिकार है. इसे हम लड़ कर लेंगे. केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य राजनाथ राम ने कहा कि गढ़वा शहर में बाइपास नहीं रहने के कारण आये दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटना होते रहती है.
लेकिन आजतक न तो जिला प्रशासन ने और न ही यहां के अब तक के जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई पहल की. वहीं गढ़वा शहर के लिए बाइपास का निर्माण अतिआवश्यक है. धरना सभा में मुर्तुजा अंसारी, सद्दाम अंसारी, सपना भारती, आरती सिंह, राजेंद्र राम सहित अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये. इस मौके पर आदित्य कुमार, अजहर खान, ताज मोहम्मद, अनिल विश्वकर्मा, दीपक कुमार अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement