10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा, पलामू से 12 करोड़ लेकर चिटफंड कंपनी फरार

गढ़वा : डीजीएन नामक चिटफंड कंपनी गढ़वा व पलामू जिले से 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लेकर फरार हो गयी है. यह कंपनी पिछले चाल साल से प्रतिमाह चार प्रतिशत ब्याज का लालच देकर पैसे जमा कराये थे. दाेनाें जिले में पिछले चार महीने से कंपनी का कार्यालय बंद पड़ा हुआ है. गढ़वा […]

गढ़वा : डीजीएन नामक चिटफंड कंपनी गढ़वा व पलामू जिले से 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लेकर फरार हो गयी है. यह कंपनी पिछले चाल साल से प्रतिमाह चार प्रतिशत ब्याज का लालच देकर पैसे जमा कराये थे. दाेनाें जिले में पिछले चार महीने से कंपनी का कार्यालय बंद पड़ा हुआ है.

गढ़वा में चिनियां मोड़ के पास कंपनी का कार्यालय है. कंपनी में कार्य कर रहे लोगों का पता नहीं है. कंपनी के निदेशक प्रशांत सिन्हा का मोबाइल नंबर लगातार बंद है. इस चिटफंड कंपनी में गढ़वा जिले के 300 लोगाें ने ज्यादा ब्याज मिलने के लालच में रुपये जमा किये थे. कंपनी का कार्यालय बंद होने के बाद से जमाकर्ताओं ने निदेशक प्रशांत कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है.

लालच देकर रुपये ठगे गये : ग्रामीण राजन तिवारी व सत्येंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2012 से गढ़वा में डीजीएन फाइनेंस का काम कर रही थी. उसने यहां डीजीएन कमोडिटी, डीजीएन ज्वेलरी, डीजीएन मेगामार्ट आदि खोले थे. इनमें से मेगामार्ट को छोड़ कर शेष संस्थान बंद हो गये हैं. मेगामार्ट भी सिर्फ नाममात्र का रह गया है. वह कभी भी बंद हो सकता है.

उन्होंने बताया कि चार प्रतिशत प्रतिमाह की दर से ब्याज मिलने का लालच दिखा कर उनसे पैसे जमा लिये गये थे. पटना में संस्थान के प्रबंधक जितेंद्र मोहन से मिल कर जब इसकी जानकारी मांगी, तो उन्हें मारने-पीटने की धमकी दी गयी.

मेरे 50 लाख फंसे हैं : रामकिशुन ठाकुर

गढ़वा व पलामू जिले में कंपनी के संस्थापक सदस्य डंडई निवासी रामकिशुन ठाकुर के नाम पर डीजीएन कंपनी ने अरंगी मेें 50 कट्ठा व चिरौंजिया में 17 डिसमिल जमीन खरीद रखी है.

यहां डीजीएन स्कूल व अस्पताल खोलने की योजना थी. रामकिशुन ठाकुर ने बताया कि कंपनी में उनका 50 लाख रुपये जमा है. वह अपना पैसा निकालना चाहते हैं. पर, कंपनी के लोगों से तीन महीने से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. जब कंपनी के निदेशक प्रशांत सिन्हा के मोबाइल नंबर 9334677078 व 7766905274 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो बंद पाया गया.

कारवाई होगी : एसडीओ

गढ़वा के एसडीओ असीम किस्पोट्टा ने बताया कि बिना सोचे-समझे लोगों को अपनी कमाई की राशि चिटफंड कंपनी में जमा नहीं करनी चाहिए. अभी तक उन्हें डीजीएन कंपनी के यहां काम करने व फरार होने के संबंध में शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही कारवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें