Advertisement
गोमाता को बचाने के लिए आगे आयें : सुरेशजी
दीप यज्ञ में देशी गाय, जल व जंगल को बचाने का लिया गया संकल्प कांडी (गढ़वा) : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा सतबहिनी झरना तीर्थस्थल पर सूर्य मंदिर परिसर में रविवार की शाम दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. दीप यज्ञ कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धरती को बचाने एवं […]
दीप यज्ञ में देशी गाय, जल व जंगल को बचाने का लिया गया संकल्प
कांडी (गढ़वा) : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा सतबहिनी झरना तीर्थस्थल पर सूर्य मंदिर परिसर में रविवार की शाम दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. दीप यज्ञ कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धरती को बचाने एवं विश्व शांति के लिए संकल्प लिया. इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए टोलीनायक सुरेशजी ने कहा कि वर्तमान समय में पृथ्वी को बचाने के लिए सभी का अपने-अपने स्तर से प्रयास करने की जरूरत है.
उन्होंने इसके लिये विशेष रूप से गाय, जल व जंगल को संरक्षित करने, नारियों पर आये दिन हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने एवं लोगों को नशा एवं कुरीतियों से बाहर निकालने की अपील की.
उन्होंने विशेष रूप से गो रक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अपने इलाके से देशी गायों का विलुप्त होना समस्याओं के बढ़ने का कारण है. देशी गाय के दूध, दही, घी व गो मूत्र हमें स्वस्थ्य एवं दीघार्यु बनाते हैं. लेकिन हम थोड़े से लालच के कारण देशी गायों को पालना छोड़ दिये हैं. उसे कारखानों में काटने के लिए औने-पौने दाम पर बेच देते हैं.
उन्होंने कहा कि गाय को हमारे ऋषियों ने माता का स्थान दिया है. हम अपनी माता पर अत्याचार कर सुख और शांति में नहीं रह सकते हैं. इसी तरह उन्होंने नारियों की समस्या एवं जल, जंगल के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए उसे बचाने के लिए जागृत आत्माओं को अपना पुरुषार्थ दिखाने का आह्वान किया. इस दौरान सुजाता बहन द्वारा कई प्रेरणाप्रद संगीत प्रस्तुत किये गये.
इसके पूर्व दीप यज्ञ का उदघाटन सतबहिनी झरना विकास समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र, संयोजक प्रियरंजन विनोद , हीरानंद पाठक शास्त्री आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर गायत्री परिवार के पलामू समन्वयक अंबिका सिंह, देवेंद्र वर्मा, गढ़वा के संतन मिश्र, डॉ रामनरेश प्रसाद, शिव प्रसाद, विरेंद्र सोनी, रामरेखा प्रजापति, रामाशंकर सोनी, नवल गुप्ता, पंकज गुप्ता, रामजी गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement