Advertisement
रंका में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
रंका(गढ़वा) : स्थानीय प्लस टू उवि के मैदान में बुधवार को स्पोर्ट्स क्लब रंका के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, एसपी प्रियदर्शी आलोक, प्रशिक्षु आईएएस सुशांत गौरव एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर गिरिनाथ सिंह ने कहा […]
रंका(गढ़वा) : स्थानीय प्लस टू उवि के मैदान में बुधवार को स्पोर्ट्स क्लब रंका के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, एसपी प्रियदर्शी आलोक, प्रशिक्षु आईएएस सुशांत गौरव एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि यंग स्पोर्ट्स क्लब प्रत्येक वर्ष खेलकूद का आयोजन करते रहे हैं. इससे आसपास के खिलाड़ियों को लाभ मिलता है़
उन्होंने प्रशासन से खेल के मैदान के सुंदरीकरण की मांग की़ एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि रंका जैसे छोटे जगह में नाईट क्रिकेट का आयोजन सराहनीय है़ प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव ने कहा कि लोग खेल के बारे में सोचें और खेलते रहें. खेल से आत्मविश्वास बढ़ता है़
इस मौके पर कमेटी के द्वारा आकर्षक आतिशबाजी भी किया गया़ मौके पर क्लब के अध्यक्ष द्वारिका मेहता, सचिव रविंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा, सुरेश पांडेय, सदर शोयब खलीफा, हाजी फरूद्दीन खलीफा, अब्दुल रशीद सिद्दीकी, शिवशंकर राम, संजय सिन्हा, कार्तिक पांडेय, धीरज सिंह, देवेंद्रनाथ चौबे, राजेश मधेशिया, संदीप कमलापुरी, रमेश प्रसाद, मदन खान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement