27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षा है सबसे महत्वपूर्ण

जेपीएस सेंट्रल स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव मना गढ़वा : शहर के दीपवां में स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन गुरुवार की शाम की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीपीएससीसी के चेयरमैन सह भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि गढ़वा की प्रमुख तेतरी देवी, विद्यालय के संस्थापक जेपी सिन्हा व अधिवक्ता संजय […]

जेपीएस सेंट्रल स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव मना
गढ़वा : शहर के दीपवां में स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन गुरुवार की शाम की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीपीएससीसी के चेयरमैन सह भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि गढ़वा की प्रमुख तेतरी देवी, विद्यालय के संस्थापक जेपी सिन्हा व अधिवक्ता संजय सिंह ने दीप जला कर की. इस अवसर पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि विद्यालय में प्राथमिक सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है. यह विद्यालय भी इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में पढ़ाई की प्रवृत्ति बदली है.
उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्ष से यह विद्यालय शिक्षा की ज्योति जला रहा है. यह काफी सराहनीय है.विद्यालय के निदेशक कुमार चंद्रभूषण सिन्हा ने कहा कि सात वर्ष पूर्व जब वे इस विद्यालय को खोले थे, तो उन्हें कोई अनुभव नहीं था. लेकिन अभिभावकों ने उन पर भरोसा किया और विद्यालय के सफल संचालन में उन्हें काफी मदद मिली. समारोह में विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व मोमेंटो दिया.
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, अशोक विश्वकर्मा, अभय सिन्हा, रामप्रवेश, विद्यालय की निदेशिका सीमा सिन्हा, प्राचार्य जाहिर हुसैन, शिक्षक अजय तिवारी, हेमलता दुबे, नेहा मिश्रा, विजय सिंह, हरीश दुबे, नादिरा नाजनीन, पुष्पा कुमारी, नेहा सिंह, सुजीत दुबे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रिया चौबे व सुप्रिया पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें