27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण करने की मांग

गढ़वा : आजसू के जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने सरकार के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा से मिल कर शहर के सहिजना मोड़ स्थित बाबा भीमराव अांबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने की मांग की है.बुधवार को अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर श्री गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. […]

गढ़वा : आजसू के जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने सरकार के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा से मिल कर शहर के सहिजना मोड़ स्थित बाबा भीमराव अांबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने की मांग की है.बुधवार को अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर श्री गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की निरंकुशता तथा प्रशासनिक लापरवाही व उपेक्षा के कारण दो वर्ष पूर्व बने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण नहीं हो सका. जबकि इस दौरान कई बार बाबा साहेब की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर आये.
श्री गुप्ता ने कहा कि सरकारी राशि से बनाये गये डॉ अांबेडकर की इकलौता आदमकद प्रतिमा का अनावरण 14 अप्रैल को उनकी जयंती पर जिला प्रशासन नहीं करती है, तो जिले के सैकड़ों, गरीब, गुरबा, महिला, पुरुष व आम जनता के सहयोग से प्रतिमा का अनावरण करते हुए माल्यार्पण करते जयंती मनायी जायेगी. श्री गुप्ता ने कहा कि नीतिश कुमार सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी जनहित में काफी अच्छा है.
ऐसा करके उन्होंने महात्मा गांधी व जयप्रकाश नारायण के सपनों का बिहार बनाये जाने की ओर अग्रसर बताया. श्री गुप्ता ने कहा कि 10 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से कनहर भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गयी है, जिसमें अांबेडकर जयंती मनाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. प्रेसवार्ता में मो नेसार, बसंत पासवान, देवदास प्रजापति, अरुण चंद्रवंशी, रामलाल भुइंहर, कमलेश भुईंहर, अजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें