10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल कमांडर समेत दो नक्सली गिरफ्तार

गढ़वा. चफला जंगल में मुठभेड़ गढ़वा : गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र स्थित चफला के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ ने मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है़ इनमें एरिया कमांडर छोटू कोरवा उर्फ शिवकुमार कोरवा उर्फ मिनिस्टर भी है़ छोटू कोरवा मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल हो गया […]

गढ़वा. चफला जंगल में मुठभेड़
गढ़वा : गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र स्थित चफला के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ ने मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है़ इनमें एरिया कमांडर छोटू कोरवा उर्फ शिवकुमार कोरवा उर्फ मिनिस्टर भी है़
छोटू कोरवा मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल हो गया था़ कड़ी सुरक्षा में उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है़
गिरफ्तार दूसरा माओवादी अयोध्या सिंह खरवार है़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पिस्तौल, चार गोली, दो मोबाइल, बड़ी संख्या में पिट्ठू, वरदी और नक्सली साहित्य बरामद किये हैं. मुठभेड़ गुरुवार देर रात को हुई़ पुलिस ने माओवादी जोनल कमांडर भानू सिंह खरवार के भी घायल होने की संभावना जतायी है़
पुलिस को मिली थी सूचना: जानकारी के अनुसार, माओवादी जोनल कमांडर भानू सिंह खरवार ने मंगलवार शाम को चिनियां के पैक्स अध्यक्ष बनवारी प्रसाद को लेवी नहीं देने के आरोप में गोली मार दी थी़
इसके बाद पुलिस भानू की तलाश में छत्तीसगढ़ की सीमा से जुड़े चिनियां व रंका थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि भानू का दस्ता चफला के जंगल में है़ पुलिस और सीआरपीएफ ने गुरुवार रात करीब एक माओवादियों को घेरने का प्रयास किया़ इसी बीच माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी़
पुलिस की ओर से भी करीब 100 चक्र फायरिंग की गयी़ इसी दौरान एरिया कमांडर छोटू को पुलिस की गोली लग गयी. मुठभेड़ शुक्रवार सुबह तक चली़ पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी भाग गये़ बाद में पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया़ छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने स्वयं किया़
पुलिस ने गुप्त सूचना पर माओवादियों को घेरने का प्रयास किया था. इस दौरान दो माओवादी पुलिस की गोली से घायल हुए हैं. जोनल कमांडर भानू सिंह खरवार के भी घायल होने की आशंका है. सर्च ऑपरेशन जारी है़
प्रियदर्शी आलोक, एसपी, गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें