Advertisement
मेराल ग्राम स्टेशन पर बेपटरी हुआ इंजन
मेराल (गढ़वा) : गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर मंगलवार को मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से नीचे उतर गयी. स्टेशन प्रबंधक जेके सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे विद्युत इंजन मेराल ग्राम स्टेशन के पूर्व पोल संख्या 20/8 के पास पटरी से नीचे उतर गया. उस समय वह खलारी से कोयला लेकर […]
मेराल (गढ़वा) : गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर मंगलवार को मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से नीचे उतर गयी. स्टेशन प्रबंधक जेके सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे विद्युत इंजन मेराल ग्राम स्टेशन के पूर्व पोल संख्या 20/8 के पास पटरी से नीचे उतर गया. उस समय वह खलारी से कोयला लेकर क्रिसिला जा रहा था.
मेराल के बाद विद्युतीकरण नहीं होने के कारण यहां यार्ड संटिंग दो नंबर लाइन में मालगाड़ी खड़ा कर दिया गया. इंजन को काट कर एक नंबर से तीन लाइन में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान वह पटरी से नीचे उतर गया. इस घटना में रेलवे लाइन के साथ कई सीमेंटेड पटरियों को क्षति हुई है.
स्टेशन प्रबंधक जेके सिंह ने वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद इंजन को उठाया. यद्यपि इस दौरान इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ. सवारी गाड़ी व मालगाड़ियों को तीन नंबर लाइन से गुजारा गया.
आठ माह पूर्व भी बेपटरी हुआ था इंजन : विदित हो कि मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर एक डीजल इंजन पटरी से उतर गया था. इसके कारण उस समय दिनभर गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड रेल यातायात बाधित हो गया था. इंजन पटरी से कैसे उतरी, इसकी जांच के लिए वरीय पदाधिकारी इसका जायजा ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement