गढ़वा : गढ़वा जिला टेंपो मालिक, चालक संघ गढ़वा की बैठक 26 फरवरी को पूर्वाह्न दस बजे से राजकीय कन्या मवि के मैदान में रखी गयी है. इसकी जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष वसंत पासवान ने दी. उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में पिछले दिन परिवहन पदाधिकारी एवं आरटीए सचिव के साथ हुई वार्ता के बाद उनके द्वारा दिये गये निर्देशों पर चर्चा की जायेगी.
बैठक में संगठन की मजबूती पर भी विचार किया जायेगा.
सोलर प्लेट की चोरी : सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड के घघरी पंचायत भवन से सोलर प्लेट चोरी हो गयी. घघरी के मुखिया विनोद कुमार ने इसको लेकर धुरकी थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वर्ष 2014 में पंचायत भवन की छत पर लगाया गया सोलर प्लेट 22 फरवरी की रात में अज्ञात चोरों द्वारा गायब कर दिया गया है.