मेराल(गढ़वा) : मेराल पुलिस ने दुलदुलवा गांव में छापेमारी कर 75 लीटर देशी शराब जब्त किया है. इस दौरान शराब बनाने की सामग्री एवं अन्य उपकरण भी बरामद किये गये.
एसडीपीओ श्रीराम समद के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में केशवर साव, बैजनाथ साव, भोला साव, महावीर साव, आदित्य चंद्रवंशी एवं अजरुन उर्फ राजा साव के घर से यह सामग्री बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि छापामारी के दौरान उक्त सभी आरोपी भागने में सफल रहे. सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो, एएसआई मधु कुमार सिंह, बीएन ओझा, बिरसा मुंडा शामिल थे.