Advertisement
दूसरे दिन भी बंद रहा डीएवी स्कूल
नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को बहियारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय के प्रबंधन के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा देने का आश्वासन दिया तथा असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने में पुलिस को सहयोग की अपेक्षा की. एसडीपीओ ने विद्यालय की चहारदीवारी ऊंचा करने तथा खिड़की में […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को बहियारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय के प्रबंधन के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा देने का आश्वासन दिया तथा असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने में पुलिस को सहयोग की अपेक्षा की.
एसडीपीओ ने विद्यालय की चहारदीवारी ऊंचा करने तथा खिड़की में सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाने तथा रात्रि प्रहरी रखने का भी सुझाव प्रबंधन को दिया. विद्यालय प्रबंधन के सचिव विश्व बिहारी आर्य ने एसडीपीओ से रात्रि में स्कूल की ओर पेट्रोलिंग कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया. प्रबंधन द्वारा रात्रि प्रहरी रखने पर सहमति व्यक्त की गयी. एसडीपीओ ने प्रबंधन के सदस्यों से नये शिक्षकों तथा दाई के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने कहा कि स्कूल की सुरक्षा में चौकीदार को लगाया जायेगा तथा वे स्वयं पेट्रोलिंग करते दिखेंगे. इधर पुलिस विद्यालय के प्राचार्य के आवेदन पर मामला (07/16) दर्ज कर 326,328,378, भादवि के तहत अनुसंधान शुरू कर दिया है. बैठक में थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती, प्रबंधन समिति के सदस्य रामाधार रावत, शिवशंकर प्रसाद, दिनेश शुक्ल, सरोज प्रसाद, विष्णु प्रसाद, जयप्रकाश सिंह व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement