Advertisement
राष्ट्रीय साइंस ओलिंपियाड में गढ़वा का छात्र प्रवीण दूसरे स्थान पर
गढ़वा : डीएवी सीएमसी द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल साइंस ओलिंपियाड में देशभर के प्रतिभागियों में गढ़वा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रवीण कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार चौबे ने बताया कि प्रवीण की यह उपलब्धि गढ़वा ही नहीं, झारखंड की […]
गढ़वा : डीएवी सीएमसी द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल साइंस ओलिंपियाड में देशभर के प्रतिभागियों में गढ़वा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रवीण कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार चौबे ने बताया कि प्रवीण की यह उपलब्धि गढ़वा ही नहीं, झारखंड की है.
उन्होंने कहा कि गढ़वा में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि शिक्षक आत्मा राम पांडेय के पुत्र प्रवीण के इस कारनामे पर विद्यालय प्रबंधन गौरवान्वित है. विद्यालय प्रबंधन के लिए प्रवीण का यह प्रदर्शन उम्मीद से कहीं अधिक है. प्रवीण काफी मेधावी छात्र है और हमेशा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता है. पिछले तीन साल वे वह लगातार विद्यालय का टॉपर छात्र रहा है.
श्री चौबे ने प्रवीण की इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमिया मुखर्जी, पीके मिश्रा, मृणाल कांति पॉल, आशीष रंजन, साकेत कुमार तिवारी, विजय कुमार, कविता, राजू तिवारी, शंभू तिवारी एवं राजेश कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement