1…आज पड़ेंगे 607 बूथों पर वोट उपायुक्त ने सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित कर दिये निर्देश 11जीडब्ल्यूपीएच 12-सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित करते उपायुक्त व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण का मतदान शनिवार को जिले के तीन प्रखंडों में होगा. इस चरण में 179777 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गढ़वा, मेराल व डंडा प्रखंड में 607 बूथों पर चुनाव होना है. मतदान कराने के लिए शुक्रवार को सभी मतदानकर्मियों, पीठासीन पदाधिकारियों व सेक्टर पदाधिकारियों को रवाना किया गया. कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थिति कोषांग से कर्मियों के बीच मतदान सामग्री व बैलेट बॉक्स का वितरण किया गया. जबकि समाहरणालय से मतपत्र का वितरण सेक्टर पदाधिकारियों के बीच किया गया. वहीं से सेक्टर पदाधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराये गये, जिसके माध्यम से वे कलस्टर तक पहुंचे. टीमवर्क से काम करें : डीसीअंतिम चरण के सेक्टर पदाधिकारियों को रवाना करने से पहले उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए मुत्थु कुमार ने समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में संबोधित किया. उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह से तीन चरणों का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है, उसी तरह इस चरण का चुनाव भी टीमवर्क के साथ काम कर सफल बनावें. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सिर्फ मतदान संपन्न कराने तक ही उनकी जवाबदेही नहीं है, बल्कि बैलेट बॉक्स को सही सलामत वज्रगृह तक पहुंचना भी उनकी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि निजी वाहन का प्रयोग नहीं करें. साथ ही यदि वज्रगृह नजदीक हो, तो कलस्टर तक स्वयं ही बैलेट बॉक्स पहुंचा सकते हैं, लेकिन इसके लिए अकेले नहीं, बल्कि सभी मतदानकर्मियों को भी साथ लें. उन्होंने कांडी की घटना से सबक लेने की नसीहत देते हुए कहा कि छोटी सी भूल भी कभी-कभी बड़ी समस्या बन जाती है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कर्मी स्वविवेक का भी प्रयोग करें. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि सभी बूथों पर अंदर में गृह रक्षा वाहनी तथा बाहर में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस की गश्ती सभी क्षेत्रों में लगातार की जायेगी. इसलिये उन्हें किसी भी तरह की आशंका पालने की जरूरत नहीं है. एसपी ने कहा कि ने कहा कि वे स्वयं भी 50 से ज्यादा बूथों का निरीक्षण करेंगे. इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
1…आज पड़ेंगे 607 बूथों पर वोट
1…आज पड़ेंगे 607 बूथों पर वोट उपायुक्त ने सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित कर दिये निर्देश 11जीडब्ल्यूपीएच 12-सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित करते उपायुक्त व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण का मतदान शनिवार को जिले के तीन प्रखंडों में होगा. इस चरण में 179777 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गढ़वा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement