नगरऊंटारी (गढ़वा). नवजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय सचिव भरदुल राम चंद्रवंशी ने कहा है कि स्थानीय विधायक अन्नत प्रताप देव भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिन में हसीन सपना दिखा रहे हैं. श्री चंद्रवंशी ने कहा है कि हटिया ग्रिड के बिजली से गढ़वा-भवनाथपुर क्षेत्र को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.
जबकि केंद्र व राज्य में कांग्रेस की सरकार है. नवजवान संघर्ष मोरचा इसका विरोध करती है. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि यदि इस जगह पर भानू प्रताप शाही होते तो हटिया ग्रिड से निश्चित रूप से गढ़वा-भवनाथपुर क्षेत्र की जनता को लाभ मिलता.