गढ़वा : स्थानीय आरके पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार की शाम मनाया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त आरपी सिन्हा ने दीप जला कर किया. इस मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि विद्यालय के लिए रोड, भवन आदि अपनी जगह पर है.
विद्यालय की पहचान उसके परीक्षा परिणाम से होती है. उन्होंने कहा कि अभिभावक व शिक्षक दोनों मिल कर ध्यान देते हैं, तो विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर करते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय को विद्यालय की तरह चलाना चाहिए, न कि व्यवसाय की तरह. उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर करने तथा गढ़वा का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि उनके विद्यालय का प्लस टू का रिजल्ट पूरे पलामू प्रमंडल में सबसे अच्छा रहा. उनका विद्यालय सीबीएसइ के सभी मानदंडों को पूरा करता है. बच्चों को पाठय़क्रमों के अलावा खेलकूद एवं कराटे की भी शिक्षा दी जाती है. वार्षिकोत्सव में विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
इसमें पुलकित व समूह द्वारा फैंसी ड्रेस, ओम व समूह द्वारा डिस्को दिवाना, जारा एवं समूह द्वारा आरती कुंज बिहारी की.., वारिधि एवं समूह द्वारा जिया रे जिया.., रश्मि एवं समूह द्वारा माही रे..,अमन व समूह द्वारा तुम्हीं हो माता.. आदि गीत एवं रिकॉर्डिग डांस प्रस्तुत किये गये.
इस अवसर पर गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, सुशील कुमार केसरी, मदन प्रसाद केसरी, संजय सोनी, संतोष कुमार केसरी, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, मुजीब खां, अशोक विश्वकर्मा, विजय सिंह, ज्योति प्रकाश, बिजोली सेन गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य शालिग्राम पांडेय ने किया.