Advertisement
रंका क्षेत्र में पहुंचा हाथियों का झुंड
गोदरमाना(गढ़वा) : जिले के दक्षिण पूर्वी इलाके में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने से हाथियों का एक झुंड इस इलाके के गांवों में ऐन मौके पर पहुंच कर किसानों को क्षति पहुंचा रहा है. पहले हाथियों का यह झुंड रमकंडा प्रखंड में उत्पात मचाये हुए था, लेकिन […]
गोदरमाना(गढ़वा) : जिले के दक्षिण पूर्वी इलाके में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने से हाथियों का एक झुंड इस इलाके के गांवों में ऐन मौके पर पहुंच कर किसानों को क्षति पहुंचा रहा है. पहले हाथियों का यह झुंड रमकंडा प्रखंड में उत्पात मचाये हुए था, लेकिन इन दिनों वह रंका प्रखंड की ओर बढ़ गया है. रविवार की रात हाथियों का समूह रंका प्रखंड के चुटिया गांव में पहुंच कर उमेश सिंह के खलिहान में रखे 250 बोझा धान चट कर गये. वहीं गणेश सिंह का 200 धान का बोझा हाथी खा गये.
गणेश सिंह ने बताया कि हाथियों का समूह 11 बजे जंगलों से खलिहान से पहुंचे. इनकी आहट सुनकर उनकी नींद खुल गयी. भयभीत होकर उन्होंने गांववालों को बुलाया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुआल में आग लगाकर हाथियों को भगाने की चेष्टा की . विदित हो कि मौसम के बेरूखी का मार झेल रहे किसानों ने काफी पैसे खर्च कर धान की फसल को बचाया था. लेकिन जैसे ही धान की फसल उनकी तैयार हुई, वे उसे खेत से खलिहान में लाने की तैयारी ही कर रहे थे, इसी बीच हाथियों का झुंड पहुंच कर उनके मेहनत एवं पूंंजी पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. किसान उमेश सिंह एवं गणेश सिंह ने वन विभाग पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं रह गया है. वे पूरी तरह से टूट चुके हैं.
मतदाताओं का आभार जताया : रमना(गढ़वा). रमना पंचायत के बीडीसी प्रत्याशी श्री प्रसाद गुप्ता ने पांच दिसंबर को चुनाव के रोज बढ़-चढ़कर मतदान करने को लेकर मतदाताओं का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि यदि चुनाव में उनकी जीत होती है, तो जीतने के बाद लगातार अकाल की मार झेल रहे किसानों के घरों तक पानी पहुंचाना तथा पंचायत से पलायन रोकना उनकी प्राथमिकता होगी. वे सरकार से लड़ कर बेरोजगार युवकों को तकनीकी शिक्षा दिलाने का काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement