खरौंधी (गढ़वा) : प्रखंड के राजी गांव में ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजी के सहयोगी शिक्षक घनश्याम शर्मा का चयन रद्द नहीं किये जाने के विरोध में विद्यालय में ताला जड़ दिया. गुस्साये ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर सोमवार को बच्चों को बाहर निकाला और दरवाजा बंद कर उसमें ताला बंद कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सहयोगी शिक्षक का चयन छह अक्तूबर 2006 को किया गया था. किंतु जांच के दौरान उसका शैक्षणिक प्रमाण पत्र गलत पाया गया था. इसके आलोक में तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक मजीद अहमद ने पत्रंक 421 दिनांक 10 अप्रैल 2007 को घनश्याम शर्मा की नियुक्ति रद्द करने का पत्र भेजा था. परंतु अभी तक उसपर कार्रवाई नहीं की गयी.
घनश्याम शर्मा आज भी बच्चों को पढ़ाने के साथ अपना मानदेय उठा रहा है. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोतीलाल पासवान ने कहा कि घनश्याम शर्मा की नियुक्ति अवैध रूप से हुई थी. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक घनश्याम शर्मा की नियुक्ति रद्द नहीं की जायेगी, तब तक विद्यालय में ताला बंद रहेगा. ताला बंद करनेवालों में बसंत लाल श्रीवास्तव, मनोज सोनी, बीडीसी रूद्र प्रताप उरांव, रामचंद्र मेहता, अमर प्रताप मेहता, भगवान मेहता आदि शामिल हैं.