नगरऊंटारी (गढ़वा) : रविवार को पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी मदन मोहन सिंह के लिखित आवेदन पर पांच डंपर जब्त कर लिया तथा इन डंपरों के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चालक के पास चालान नहीं था.
इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने डंपर संख्या (जेएच 01 एक्स-8997) के चालक सलीम अंसारी व (यूएचभी 0607) के चालक सत्येंद्र प्रजापति व (जेएच 02 के-3556) के चालक बिहारी अगरिया, (बीआर 15 जी-5563) के चालक टुन्नू कुमार पासवान व (वोआर 14 पी-6376) के चालक सुनील को जेल भेज दिया है.