7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व वार्ड पार्षदों ने अपना-अपना नामांकन भरा-1

मुखिया व वार्ड पार्षदों ने अपना-अपना नामांकन भरा-1 रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड में सोमवार से पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू होते ही चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिये सात प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी दयानंद प्रसाद जायसवाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया […]

मुखिया व वार्ड पार्षदों ने अपना-अपना नामांकन भरा-1 रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड में सोमवार से पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू होते ही चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिये सात प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी दयानंद प्रसाद जायसवाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें चेटे पंचायत से सुरेश कोरवा की पत्नी सोमरिया देवी, हरहे पंचायत से श्रवण प्रसाद कमलापुरी, रामअवतार सिंह, शोभनाथ सिंह, शिवनाथ सिंह की पत्नी सुनीता देवी, उदयपुर पंचायत से विजय कुमार पासवान, बलिगढ़ पंचायत से नर्वदेश्वर यादव की पत्नी मीरा यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसी तरह वार्ड पार्षद पद के लिये 21 प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें रमकंडा पंचायत के वार्ड संख्या आठ से रीना देवी, वार्ड नौ से गणेश प्रसाद साव, वार्ड 10 से निर्मला देवी, वार्ड 11 से सत्येंद्र कुमार, वार्ड 13 से मनोज प्रसाद गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया. चेटे पंचायत के वार्ड एक से गोरख राम, अवध बिहारी दूबे, वार्ड नौ से मोहन यादव, नाजिर आलम खां, वार्ड 11 से देवनाथ भुईंया ने नामांकन किया है. इसी तरह हरहे पंचायत के वार्ड संख्या तीन से रेखा देवी, वार्ड छह से मीना देवी, वार्ड आठ से रामचंद्र भुईंया, वार्ड 11 से कालीचरण सिंह, वार्ड 13 से आशा देवी, उदयपुर पंचायत के वार्ड एक से बाबूलाल पासवान, वार्ड 10 से चंद्रमाणि देवी, बिराजपुर पंचायत के वार्ड सात से निर्मला तिर्की व ललिता लकड़ा ने नामांकन दाखिल किया. जबकि बलिगड़ पंचायत के वार्ड दो से सीमा देवी व रक्शी पंचायत के वार्ड पांच से गीता देवी ने नामांकन दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें