मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा थाना के बभनी गांव में राशन की समस्या को लेकर एमओ के साथ हुई मारपीट की मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में बरडीहा थाना कांड संख्या 51/2015 दर्ज की गयी है. इसमें विहिप के प्रदेश मंत्री ओबरा गांव निवासी पुष्प रंजन सहित सात अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.
साथ ही कांड संख्या 50/2015 के तहत राशन डीलर शंभू रजवार पर भी राशन के कालाबाजारी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उल्लेखनीय है कि डीलर शंभू रजवार के राशन दुकान पर कार्डधारियों द्वारा पिछले दिनों एमओ के साथ मारपीट की गयी थी. साथ ही इसके पूर्व राशन दिलाने के लिए ओबरा पंचायत के कार्डधिारयों द्वारा बभनी मोड़ पर सड़क जाम की गयी थी.