नगरऊंटारी (गढ़वा) : वन विभाग के पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 75 पर रमना व मेराल के बीच छापामारी कर अवैध रूप से गढ़वा ले जा रहे एक ट्रक चौकी जब्त की. चौकी की मूल्य एक लाख रुपया बतायी जा रही है. अधिकारियों ने ट्रक के चालक शकुर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वन विभाग के कर्मी व पुलिस प्रशासन ने उक्त ट्रक को जब्त कर नगरऊंटारी वन कार्यालय ले आया. बताया जाता है कि अवैध रूप से बड़े पैमाने पर बना फर्नीचर गढ़वा के बाजार में ले जाया जाता है. इस मामले में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी श्यामाचरण तिवारी ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि ट्रक पर अवैध रूप से लकड़ी ले जाया जा रहा है, जिसके कारण वन विभाग का बैरियर गिरा दिया गया था. उन्होंने बताया कि बैरियर गिराने के बाद उक्त ट्रक का चालक तेज गति से बैरियर को तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया, जिसे वनरक्षी व पुलिस प्रशासन के सहयोग से रमना प्रखंड स्थित पढुआ के समीप पकड़ लिया. बरामद चौकी नगरऊंटारी के दीनानाथ चंद्रवंशी का है.