Advertisement
भुइंहर जाति को अजजा में शामिल करें
रंका(गढ़वा) : भुइंहर समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर बुधवार को रंका अनुमंडल कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व आजसू के जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि भुइंहर जाति […]
रंका(गढ़वा) : भुइंहर समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर बुधवार को रंका अनुमंडल कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व आजसू के जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि भुइंहर जाति के लोग आदिवासी की तरह वनों में निवास करते हैं.
झारखंड में ये लोग विकास से कोसों दूर हैं. इनका रहन-सहन भी आदिवासी की तरह है. आदिवासी को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ मिलता है, लेकिन भुइंहर जाति को कुछ भी नहीं मिलता, क्योंकि इनका दर्जा पिछड़ी जाति में है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भुइंहर जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में रखा गया है. पलामू के समाजवादी नेता बैजनाथ राम गोपी ने कहा कि जबतक भुइंहर जाति को अनुसूचिज जनजाति का दर्जा नहीं मिलता है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
युवा आजसू नेता मो नेसार ने कहा कि भुइंहर समाज को अजजा की श्रेणी में नहीं रखा गया है,जिसके कारण उनका विकास नहीं हो पा रहा है. धरना को सेवानिवृत शिक्षक गोपाल राम, राजेंद्र प्रसाद केसरी, ब्रम्हदेव राम, ज्ञानी राम, मुखिया पतिया देवी ने भी विचार व्यक्त किया. कार्यक्र म की अध्यक्षता रामलाल भुइंहर तथा संचालन जगहदेव भुइंहर ने किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को मांग पत्र सौंपा गया.
कार्यक्रम के पूर्व में प्रखंड कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय तक रैली निकाली गयी. इस मौके पर गणेश भुईंहर, रामाशंकर भुइंहर, रजवंती देवी, रामाशंकर भुइंहर, जगदेश मांझी, कमलेश भुइंहर, राम सुंदर भुइंहर, अशोक भुइंहर, शिवशंकर भुइंहर, रामराज मांजी सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement