प्रकाश एजेंसी में काम करता था विकास कुमार, विरोध में रोड जाम
गढ़वा : गढ़वा शहर के टंडवा मुहल्ला निवासी विकास कुमार (19) की मझिआंव में हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. विकास के पिता लक्ष्मण दास के बयान पर मझिआंव थाना में गढ़वा के नगवां निवासी संजय साव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसमें कहा कि विकास अपने दुकान मालिक का पैसा लेकर वापस लौट रहा था. संजय ने सहयोगियों के साथ मिल कर रुपये छीन लिये व हत्या कर दी.
शनिवार शाम को मिला शव : विकास शहर के प्रकाश एजेंसी के मालिक यश प्रकाश केसरी की दुकान में काम करता था. शुक्रवार को वह ग्राहकों से पैसे वसूलने के लिए मझिआंव गया था. शाम तक नहीं लौटने पर यश प्रकाश ने गढ़वा थाना में विकास के खिलाफ पैसा लेकर भागने की प्राथमिकी दर्ज करायी.
इधर, विकास के परिजन उसके घर नहीं लौटने पर खोजबीन की. शनिवार को इसकी सूचना मझिआंव थाना में दी गयी. शनिवार की शाम मझिआंव के पुराने अस्पताल के पास एक नाला में विकास का शव मिला.
मुआवजे की मांग पर एनएच जाम
मुआवजे की मांग पर परिजन व स्थानीय लोगों ने मझिआंव मोड़ पर एनएच-75 सहित गढ़वा-मझिआंव मार्ग जाम कर दिया. परिजन हत्या की जांच कर हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने, आश्रित को दस लाख रुपये मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ के आश्वासन पर करीब चार घंटे बाद जाम हटा.