21जीडब्ल्यूपीएच29-पत्रकार वार्ता में उपस्थित केएन त्रिपाठी व अन्यगढ़वा. पूर्व मंत्री सह कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी ने रविवार को जयनील पांडेय के घर जाकर उनके परिवारवालों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और अपनी ओर से परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर गढ़वा में पत्रकारों से बात करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड राज्य में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. चाहे जयनील पांडेय की हत्या हो, हजारीबाग कोर्ट परिसर की गोलीबारी हो या चंदवा के लादू साह की हत्या हो, सभी घटनाओं में सरकार व प्रशासन की नाकामी दिख रही है. अपराधी बेखौफ हो रहे हैं और कानून व्यवस्था की स्थिति गिर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में अनुभवहीन लोगों की जमात है. सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार कोई समीक्षा नहीं कर रही है. जबकि वे जब मंत्री थे, तो साप्ताहिक समीक्षा करते थे. उन्होंने कहा कि जयनील पांडेय अपने घर के इकलौते कमानेवाले थे. वे संयुक्त परिवार को लेकर चलते थे. उनकी हत्या के बाद से घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ट्रैक्टर, ठेला व खोमचावालों से अवैध वसूली में लगी हुई है. अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि वे जयनील पांडेय के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हंै. यदि आपराधिक घटनाएं बंद नहीं हुई, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. इस अवसर पर कैसर जावेद, लक्ष्मी दुबे, मारूतनंदन द्विवेदी, कैलाश तिवारी, अखिलेश्वर तिवारी, नीतिन तिवारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके…रघुवर सरकार में अपराधी बेखौफ : त्रिपाठी
21जीडब्ल्यूपीएच29-पत्रकार वार्ता में उपस्थित केएन त्रिपाठी व अन्यगढ़वा. पूर्व मंत्री सह कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी ने रविवार को जयनील पांडेय के घर जाकर उनके परिवारवालों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और अपनी ओर से परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर गढ़वा में पत्रकारों से बात करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement