गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में बुधवार शाम चार बजे कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. एक दर्जन कैदी घायल हो गय़े गंभीर रूप से घायल नौ कैदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
अन्य का इलाज जेल में ही किया जा रहा है. मारपीट में संतोष पासवान (रमकंडा कुसवार), बरडीहा के बीरेंद्र विश्वकर्मा, विडंडा मङिाआंव के नेपाली उरांव व नंदू उरांव, विशुनपुरा के चांददेव पासवान, सोनपुरवा के गुड्ड खान, मधुरी नगरउंटारी के सद्दाम अंसारी, संध्या के मुरारी राम और धुरकी खाला के खुस्तार अंसारी घायल हुए.
पगली घंटी बजायी गयी
घायल कैदी वीरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि गुड्ड खान गुट के कैदियों ने टेबुल में लगी लोहे की बाती तोड़ कर चाकू बना लिया था. उनलोगों ने इसकी जानकारी जेलर को दी थी. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. जेल में मारपीट शुरू होते ही पगली घंटी बजायी गयी. गढ़वा के एएसआइ अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मी जेल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. गढ़वा थाना प्रभारी अशोक सिन्हा ने कहा कि मारपीट में 10 कैदी घायल हुए हैं.
वर्चस्व की लड़ाई: काराधीक्षक
मंडल कारा के प्रभारी काराधीक्षक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि कैदियों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना हुई है. यह घटना अपराह्न् चार बजे हुई़