गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में कैदियों के बहिष्कार के कारण जेल अदालत नहीं हो सका. बुधवार को एसीजेएम अनिल कुमार पांडेय जेल अदालत के उद्देश्य से वहां गये थे. लेकिन कैदियों ने पूरी तरह से इसका बहिष्कार किया.
जेल सूत्रों के मुताबिक बहिष्कार करनेवाले कैदी न्यायपालिका व कार्यपालिका पर सही ढंग से कार्य नहीं करने तथा जुबैनाइल कोर्ट में पदाधिकारी सहित सदस्यों का पद रिक्त रहने का विरोध कर रहे थे. उनका आरोप है कि इसकी वजह से बाल कैदियों के मामले लंबित रह जा रहे हैं. इसके कारण वे मानसिक संतुलन खो रहे हैं. जेल अदालत काबहिष्कार करने का नेतृत्व चंद्रिका भुइयां, अवधेश यादव, प्रयाग पासवान, आशीष कुमार, जीतेंद्र पासवान, सत्येंद्र चौधरी सहित कई कैदी कर रहे थे.