24जीडब्ल्यूपीएच5-अपनी समस्या रखते ग्रामीणकांडी (गढ़वा). कांडी प्रखंड के खरौंधा गांव के ग्रामीणों ने रविवार को वार्ड सदस्य इम्तेयाज अंसारी के नेतृत्व में अपनी समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे का घेराव किया. ग्रामीणों ने कहा कि घुरूवा गांव के रामा स्वयं सहायता समूह द्वारा तीन माह से राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया जा रहा है. कार्डधारियों द्वारा राशन व केरोसिन मांगने पर दुकानदार द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. पूर्व में कार्डधारियों के बीच राशन व तेल की आपूर्ति विजय राघव स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाता था, लेकिन एसडीओ द्वारा उक्त दुकान को बंद कर दिया गया है. इस वजह से खरौंधा गांव के 73 बीपीएल कार्डधारियों को रामा स्वयं सहायता समूह से जोड़ दिया गया था, जहां तीन माह से राशन की आपूर्ति नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रशासन से पुन: विजय राघव स्वयं सहायता समूह को प्रारंभ करने की मांग की है. इस संबंध में रामा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि तीन माह के राशन का उठाव किया गया है, लेकिन बीमारी के कारण वितरण नहीं किया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि कार्डधारियों के आरोप की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात दुबे ने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर प्रशासन की ओर से न्याय नहीं मिला, तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
BREAKING NEWS
तीन माह से राशन नहीं मिला, रोष
24जीडब्ल्यूपीएच5-अपनी समस्या रखते ग्रामीणकांडी (गढ़वा). कांडी प्रखंड के खरौंधा गांव के ग्रामीणों ने रविवार को वार्ड सदस्य इम्तेयाज अंसारी के नेतृत्व में अपनी समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे का घेराव किया. ग्रामीणों ने कहा कि घुरूवा गांव के रामा स्वयं सहायता समूह द्वारा तीन माह से राशन व केरोसिन का वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement