गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के डंडा गांव में सोमवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. इनमें प्रथम पक्ष के रामदेव राम, किस्मतिया देवी व मनोज राम तथा द्वितीय पक्ष के लाला राम व रवींद्र राम नाम शामिल है.
समाचार के अनुसार भूमि विवाद व मोटर चोरी के आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष आपस में तू तू–मैं मैं करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.