मझिआंव : मझिआंव बाजार स्थित बालाजी जेनरल स्टोर से सोमवार की शाम 6000 रुपये लेकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई कर दी. पकड़े गये युवक पुरहे गांव का नीतीश कुमार दुबे बताया जाता है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार दुबे उक्त दुकान में 500 रुपये लेकर गया और खुदरा कराने के लिए दुकानदार को दिया. दुकानदार पास के दुकान में खुदरा कराने गया. इसी बीच मौका पाकर उसने काउंटर में रखे 6000 रुपये लेकर भागने लगा. बाजार में उपस्थित लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ा और उसकी पिटाई. इसके बाद युवक के माफी मांगे जाने पर उसे छोड़ दिया गया.
टेंपो दुर्घटना में घायल
गढ़वा:मझिआंव थाना क्षेत्र के बकोइया गांव निवासी भृगुनाथ चौधरी टेंपो दुर्घटना में घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.