मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना क्षेत्र के बुढ़ीखांड़ गांव में आज सुबह सुरेश यादव को पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद उसने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने मेदिनीनगर जा रहा था.
घर से निकलते ही अंबिका यादव, नरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, अशोक यादव, श्यामसुंदर यादव सहित 15 लोगों ने उसकी पिटाई की. उसका इलाज मझिआंव रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. विदित हो कि गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में 14 लोग घायल हुए थे.
सुरेश यादव की पिटाई शुक्रवार को इसी मामले में की गयी. इस बीच पुलिस ने गुरुवार को हुई घटना के आलोक में हलकन यादव, वैजनाथ यादव, रामपरीखा यादव व टेनी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.