कांडी(गढ़वा). मनरेगा लोकपाल मुरारी झा ने सोमवार को कांडी पहुंच कर वहां ग्रामीणों से मिली शिकायत के अनुसार मनरेगा योजना से चल रही योजनाओं की जांच की. श्री झा ने बलियारी गांव में पूरब बगीचा से भंडारी तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण व घराड़ी से बेलहथ सिवान तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण को देखा.
श्री झा ने बताया कि पूरब बगीचा से भंडारी तक वाली सड़क में पहले विधायक मद से काम कराया गया है और इसकी गुणवत्ता काफी घटिया है. दूसरी योजना में काम गुणवत्तापूर्ण है. लेकिन मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ है. श्री झा ने बीपीओ वरुण कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि बुधवार तक दोनों की गांव का अभिलेख लोकपाल कार्यालय में उपलब्ध करायें, ताकि मामले का निष्पादन किया जा सके.