Advertisement
नामधारी कॉलेज का सहायक लापता
गढ़वा : एसजेएस नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के सहायक रामविजय ठाकुर को शनिवार से लापता हो जाने के समाचार हैं. इस संबंध में सहायक के पुत्र स्कंद कुमार भारती ने गढ़वा थाने में उनके लापता हो जाने की सूचना दी है. सहायक के परिजनों ने रविवार को गढ़वा पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक से मिल कर उनसे […]
गढ़वा : एसजेएस नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के सहायक रामविजय ठाकुर को शनिवार से लापता हो जाने के समाचार हैं. इस संबंध में सहायक के पुत्र स्कंद कुमार भारती ने गढ़वा थाने में उनके लापता हो जाने की सूचना दी है. सहायक के परिजनों ने रविवार को गढ़वा पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक से मिल कर उनसे रामविजय ठाकुर का पता लगाने की गुहार लगायी है.
इस संबंध में दिये गये आवेदन में सहायक के पुत्र स्कंद कुमार भारती ने कहा है कि उनके पिता पिछले कुछ दिनों से काफी मानसिक तनाव में चल रहे थे. कॉलेज में वरीयता के आधार पर उनका प्रधान सहायक के पद पर नियुक्ति होनी थी. लेकिन इसको लेकर उन्हें कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो भगवत राम यादव व पीटीआइ सहायक अवध किशोर सिंह प्रताड़ित करते थे.
शनिवार को उनके पिता जो कॉलेज गये, शाम वापस नहीं लौटे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक ने स्कंद और उसके परिजनों को आश्वासन दिया है कि वे शीघ्र इसपर कार्रवाई करेंगे. इस मामले में प्राचार्य नामधारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो भगवत राम यादवका कहना है कि राम विजय ठाकुर लापता नहीं हुआ है.
बल्कि उसने गायब होने का नाटक किया है. उन्होंने कहा कि राम विजय प्रधान सहायक पद पर नियुक्ति होना चाहता था. लेकिन उसकी इसके लिए योग्यता नहीं थी. वह कॉलेज में आदेशपाल के पद पर नियुक्ति हुई थी. वह प्रतिदिन गढ़वा से 22 किमी दूर अपने घर चला जाता था. उन्होंने कहा कि कॉलेज से लापता होने का प्रचारित कराना षडयंत्र का एक हिस्सा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement