तीन वर्ष बाद भी अधूरा है पड़वामोड़-मुड़ीसेमर मार्ग
गढ़वा : गढ़वा-पलामू के लोगों के लिए एनएच-75 वरदान की जगह अभिशाप बन गया है. तीन विधानसभा क्षेत्र गढ़वा, विश्रमपुर व भवनाथपुर से होकर गुजरनेवाली इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण 100 करोड़ की लागत से तीन वर्ष पूर्व शुरू किया गया था.
इसके लिए पाटील कंस्ट्रक्शन को कार्य आवंटित किया गया था. लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें जजर्र सड़क से मुक्ति मिलेगी. लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क तो बना नहीं, बल्कि उसकी सूरत और बिगाड़ दी गयी. बीते तीन वर्षो में दुर्घटना के कारण कइयों ने अपना पुत्र, पति व भाई खो दिया. यही नहीं संवेदक द्वारा काटी गयी पुल-पुलिया में गिर कर सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं.
– जितेंद्र सिंह –