मझि आंव(गढ़वा). मझि आंव प्रखंड के आछोडीह गांव में मनरेगा योजना के नाम पर फरजी निकासी करने के आरोप हैं. इस संबंध में आछोडीह गांव निवासी आनंद कुमार दुबे ने बीडीओ से लिखित शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की है. इसमें कहा गया है कि आछोडीह नाहर पुल से भसमरही रामपुर सिवान तक […]
मझि आंव(गढ़वा). मझि आंव प्रखंड के आछोडीह गांव में मनरेगा योजना के नाम पर फरजी निकासी करने के आरोप हैं. इस संबंध में आछोडीह गांव निवासी आनंद कुमार दुबे ने बीडीओ से लिखित शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की है.
इसमें कहा गया है कि आछोडीह नाहर पुल से भसमरही रामपुर सिवान तक पथ निर्माण व सुगही महुआ के पास बांध निर्माण का कार्य मनरेगा से पूरा दिखा कर इस मद की राशि की निकासी कर ली गयी है. वहीं उक्त पथ का निर्माण कार्य पांच साल पहले ही किया जा चुका है.
साथ ही सुगही महुआ के पास बांध निर्माण का कार्य 2010 में ही किया गया है. आरोप है कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं पंचायत सेवक की मिलीभगत से बिचौलिये ने उसी कार्य को दिखा कर राशि की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में बीडीओ नीतीन शिवम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिकायत के आलोक में योजना की जांच की जायेगी.