21 दिवसीय मोबाइल प्रशिक्षण का समापन2जीडब्ल्यूपीएच18- समापन के मौके पर मंचासीन अतिथि गढ़वा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 21 दिवसीय मोबाइल प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियांे को विभिन्न तरह का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. इसी क्रम में मोबाइल प्रशिक्षण का समापन आज किया गया है. उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं. संस्थान के निदेशक कमल नयन ने कहा कि 12 दिसंबर से मोबाइल प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था. इसमें 23 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिन्हें आज प्रमाण पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पानेवाले लोग बैंक से ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. एसबीआइ एडीबी शाखा के प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि आरसेटी से प्रशिक्षण पानेवाले लोगों को एसबीआइ ऋण उपलब्ध करा कर उन्हें स्वावलंबी बनाता है. इस मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह व पंकज कुमार वर्मा उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर बनें : एलडीएम(फोटो)
21 दिवसीय मोबाइल प्रशिक्षण का समापन2जीडब्ल्यूपीएच18- समापन के मौके पर मंचासीन अतिथि गढ़वा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 21 दिवसीय मोबाइल प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा बेरोजगार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement