19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानें बंद, तीन घंटे तक एनएच-75 जाम

रमना (गढ़वा) : नौसंमो के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता के साथ कथित रूप से गाली-गलौज करने व धमकी देने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एनएच 75 को जाम कर दिया. वहीं रमना के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. रमना बंद को बसपा ने भी समर्थन दिया. प्रदर्शन में पूर्व विधायक अनंत प्रताप […]

रमना (गढ़वा) : नौसंमो के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता के साथ कथित रूप से गाली-गलौज करने व धमकी देने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एनएच 75 को जाम कर दिया. वहीं रमना के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. रमना बंद को बसपा ने भी समर्थन दिया.
प्रदर्शन में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व भाजपा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय भी शामिल थे. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही. बाद में अनंत प्रताप देव से उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने बातचीत की और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम खत्म कर दिया गया.
क्या है मामला : आरोप है कि नौसंमो के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता रोहित वर्मा के होटल में बुधवार की शाम नाश्ता किया और इसके बाद पैसा मांगने पर गाली-गलौज करते हुए परिणाम भुगतने की धमकी दी. रमना के आसपास के गांवों में भी नौसंमो कार्यकर्ताओं पर गाली-गलौज एवं गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया गया.
पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि वह किसी के साथ प्रतिशोध की भावना नहीं रखते. जनादेश को सर्वोपरि मानते हैं. लेकिन वे अपने क्षेत्र में अन्याय बरदाश्त नहीं कर सकते हैं. इस तरह की घटना का वह मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
प्राथमिकी दर्ज करायी : मामले में दशरथ प्रसाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें विधायक भानु प्रताप शाही का भांजा रोहतास निवासी प्रवीण सिंह, रमना के मड़वनिया निवासी रंजीत कुमार सिंह, बलजीत कुमार सोनी, रमना निवासी संजीव कुमार सिंह, राहुल सिंह, पवन सिंह, अनिल गुप्ता व आधा दर्जन अज्ञात के नाम शामिल हैं.
नौसंमो ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी : नौसंमो रमना प्रखंड अध्यक्ष रवि मिश्र ने भाजपा कार्यकर्ताओं के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. उन्होंने मोरचा पर लगाये गये आरोप के विपरीत भाजपा नेता पर ही उनके साथ गाली-गलौज करने, धक्का देकर दुकान से बाहर निकालने तथा उनके चुनाव प्रभारी के साथ हाथापाई करने व उनके बैग से 20 हजार लूटने का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने रोहित वर्मा, राहुल वर्मा, रवि कुमार, गौतम कुमार, दशरथ प्रसाद, बृजबिहारी प्रसाद, अनुज कुमार, संदीप कुमार, अशोक कसेरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें