7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलगायों ने फसल को रौंदा

सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड का गांव इन दिनों नीलगाय के आतंक से परेशान है. नीलगायों द्वारा फसलों को रौंद कर या खाकर उन्हें बरबाद किया जा रहा है. यह आतंक पिछले एक सप्ताह से यथावत है. प्रखंड के दुसइया, झुनका, घघरी गांव की सीमा में समीपवर्ती राज्य उतर प्रदेश के सोनभद्र जिला से इन नीलगायों का […]

सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड का गांव इन दिनों नीलगाय के आतंक से परेशान है. नीलगायों द्वारा फसलों को रौंद कर या खाकर उन्हें बरबाद किया जा रहा है. यह आतंक पिछले एक सप्ताह से यथावत है. प्रखंड के दुसइया, झुनका, घघरी गांव की सीमा में समीपवर्ती राज्य उतर प्रदेश के सोनभद्र जिला से इन नीलगायों का आना शुरू हो गया है. इससे करीब 10 एकड़ से ऊपर खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. किसानों द्वारा खेतों में लगे आलू, टमाटर, अरहर आदि की फ सल नष्ट हो गयी है. इस बाबत प्रभावित किसानों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. लेकिन नीलगायों से छुटकारा दिलाने को लेकर विभाग अभी तक जगा नहीं है. जिन किसानों की फसल को नीलगायों ने प्रभावित किया हैं, उनमें प्रेमचंद राम, दीनानाथ राम, अशोक चौबे, रामाधार यादव, बजरंगी कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, योगेंद्र बैठा आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें