गढ़वा. गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2014-15 का शुभारंभ किया जा रहा है. आयोजन समिति के सचिव आनंद सिन्हा ने इसकी जानकारी देेते हुए बताया कि प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 1500 रुपये रखा गया है.
इसके लिए प्रतियोगिता को दो गु्रपों में बांटा गया है. सीनियर गु्रप में 10वीं व जूनियर गु्रप में आठवीं कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए महाराज पैलेस सोनपुरवा मोबाइल नंबर 9955231755, ज्ञान निकेतन स्कूल पुरानी बाजार 9308978449 व एनटीसीए विद्यालय के मोबाइल नंबर 9835770692 पर संपर्क किया जा सकता है.