चिनिया (गढ़वा) : चिनिया में भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सुदामा सिंह सहित चार नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किये हैं. इनमें दो भरठुआ बंदूक, एक पिस्तौल, एक जिंदा गोली तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया है.
इस संबंध में चिनिया थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर सुदामा सिंह डंडई थाना क्षेत्र के बैलाझखड़ा निवासी है. वहीं अन्य गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र सिंह ङोलमी, अरविंद बियार फूलवार तथा नवरंग सिंह रारो का निवासी है. उन्होंने कहा कि ये सभी गुप्त सूचना के आधार पर राजबांस से गिरफ्तार किये गये हैं. उन्होंने कहा कि उक्त नक्सली मृत्युंजय व विकास के दस्ता में सक्रिय थे.
ये लोग संगठन के लिए लेवी वसूली करते थे. लेकिन पैसे का गोलमाल करने के मामले में इन्हें संगठन से निकाल दिया गया. तत्पश्चात इनलोगों ने अपना अलग समूह बना कर क्षेत्र में लेवी वसूलने व अन्य आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहते थे. उन्होंने कहा कि भंडरिया में पुलिस मुठभेड़, विश्रमपुर थाना में पुलिस मुठभेड़ तथा डोल गांव में ग्रामीणों के साथ मारपीट करने में इनकी तलाश थी.